गाज़ियाबाद, अप्रैल 4 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने पत्नी पर उसके दोस्त व रिश्तेदारों को अश्लील मैसेज भेजने जान से मारने और खुद पर तेजाब डालकर परिवार समेत फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इंदिरापुरम की एक कॉलोनी में रहने वाले युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में लिखा कि, पत्नी काफी समय पहले बच्चों से मारपीट कर मायके चली गई थी। अब उनके दोस्त, रिश्तेदार और सहकर्मियों को अश्लील मैसेज भेज रही है। इस कारण उनकी बदनामी हो रही है। पत्नी के साथ उसका दोस्त व परिजन भी इसमें शामिल हैं, जो उन्हें लगातार धमकी दे रहे हैं। उन्होंने अश्लील मैसेज भेजने से मना किया तो कहा कि उसे तलाक चाहिए। इतना ही नहीं पत्नी कह रही है कि वह खुद पर तेजाब डाल ...