बागपत, जनवरी 8 -- चांदीनगर। चांदीनगर थाना क्षेत्र के गौना गांव का रहने वाला एक युवक अपने दोस्तों के साथ हरियाणा में कोथली देने गया था। गुरुवार की सुबह साथी युवक उसे मृत हालत में घर पर छोड़ गए। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने सूचना देते हुए पुलिस को बुलाया और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों के अनुसार गौना निवासी 45 वर्षीय शिवशंकर पुत्र रामकुमार अपने साथी विकास, ईश्वर और लीलू के साथ कोथली देने बुधवार शाम हरियाणा गया था। बुधवार शाम विकास ने बडागांव टोल पर उसे बुलाया था। कहा था कि लीलू की बेटी की कोथली देने हरियाणा जाना है, जल्द आ जाओ। शाम करीब चार बजे भतीजा यश शिव शंकर को बडागांव टोल पर छोड़कर आया। जहां से चारों हरियाणा चले गए थे। परिजनों ने बताया कि गुरूवार सु...