नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- यूपी के रामपुर में पति पर एक पत्नी ने बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। पत्नी ने पति पर अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है। पति और दोस्तों ने विवाहिता को जबरिया निर्वस्त्र कर एक वीडियो भी बनाया है। विवाहिता ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की लेकिन कोई एक्शन नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बरेली निवासी महिला के पति समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिलक थाना क्षेत्र के लोहा पट्टी भोलानाथ निवासी विवाहिता ने कोर्ट में दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी बरेली जिले के सुभाषनगर रेलवे कॉलोनी निवासी एक युवक के साथ हुई है। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद तो सबकुछ ठीक-ठाक रहा। इसके बाद पति नाजायज दबाव बनाने लगा। वह अपने दोस्तों को घर लाने लगा। वह दोस्तों के साथ संबं...