कानपुर, नवम्बर 5 -- थाना क्षेत्र के बुधेडा डेरा गांव से बुधवार को यमुना स्नान करने गया एक किशोर लापता हो गया। अमराहट में पंप केनाल के पास उसके कपडे़ व जूते मिलने से नहाते समय गहरे पानी में जाकर डूबने की संभावना पर स्थानीय गोताखोरों उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाश कराई, लेकिन देर रात तक उसका पता नहीं चल सका। बुधेड़ा डेरा गांव निवासी विनोद कटियार का सत्रह साल का पुत्र अर्पित अपने दोस्तों राधेश्याम व प्रांशू के साथ अमराहट में कार्तिक पूर्णिमा पर यमुना स्नान करने व किला घाट पर लगने वाले मेले में घूमने गया था। वहां स्नान करने के बाद उसके साथी मेला देखने चले गए। इसके बाद जब उसके दोस्तों ने अर्पित की तलाश की तो उसका पता नहीं चल सका। इसकी जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी...