मथुरा, जनवरी 14 -- मथुरा। थाना रिफाइनरी पुलिस टीम की बरेली हाइवे पर कोयला-अलीपुर कट के समीप महिला की हत्या कर शव फैंकने के आरोप में वांछित बदमाशों से मुठभेड हो गयी। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक घायल हो गया, जबकि साथी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार महिला की हत्या उसके पति ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी। सीओ रिफाइनरी अनिल कपरवान ने बताया कि 28 दिसंबर को रिफाइनरी क्षेत्र में रांची बांगर से करनावल रोड पर गेहुं के खेत में अज्ञात महिला (40) का शव मिला था। पुलिस ने शव मोर्चरी भेज महिला की शिनाख्त में जुट गयी। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर महिला की शिनाख्त अनीता पत्नी राकेश, निवासी गांव फतेहपुरा, बलदेव के रूप में होने पर पुलिस ने विवेचना की तो पता चला कि पति राकेश, निवासी गांव फतेहपुरा, बलदेव ने दोस्त ललित उर्फ मंग...