बिहारशरीफ, जून 14 -- दोस्तों के साथ बैठे युवक की गोली मारकर हत्या नगरनौसा बाजार में शुक्रवार की देर शाम हुई घटना हत्या का कारण स्पष्ट नहीं, पुराने विवाद की हो रही चर्चा फोटो: नगरनौसा हत्या-मृतयुवक कुंदन कुमार। नगरनौसा, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार में शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने दोस्तों के साथ बैठे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक नगरनौसा के ढिबरापर मोहल्ला निवासी शैलेन्द्र प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार उर्फ कैला है। वह स्टेशनरी की दुकान चलाता था। साथ ही, जमीन की खरीद-बिक्री का भी काम करता था। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। लोग पुराने विवाद में हत्या करने की आशंका जता रहे हैं। हत्या की खबर फैलते ही नगरनौसा बाजार में तनाव का माहौल हो गया। भारी भीड़ जमा हो गयी। स्थिति को देखते हुए डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में 5 थानों की पु...