उरई, अप्रैल 17 -- कुसमिलिया। डकोर थाना क्षेत्रान्तर्गत कहटा के पास बुधवार सुबह खदान नंबर 8 चंदवारी हमीरपुर घाट पर चार दोस्तों के साथ नहाने गए 17 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। जिससे आसपास के गांव हड़कंप मच गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव पानी से खोजा। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हमीरपुर के राठ थाना क्षेत्र के सैदपुर के नरेंद्र राजपूत का 17 वर्षीय पुत्र राज राजपूत मां अनुसूईया के साथ सोमवार को मामा नेत्रराम के घर जैसारी कला आया था जहां पड़ोस में रहने वाले युवक की शादी में शामिल होना था। बुधवार दोपहर राज दोस्त नृपत राजपूत, हिमांशु राजपूत, मोहित पांचाल और , प्रद्युम्न राजपूत निवासी जैसारी कला के साथ बाइक लेकर कहटा के समीप खदान चंदवारी आठ नंबर बेतवा में नहाने में लगे। उसी दौरान युवक वहां पोकलैंड मशीन द्वारा निकाली गई म...