जमशेदपुर, नवम्बर 17 -- मानगो के दाईगुट्टू में रहने वाले संजीत उपाध्याय (28) की शनिवार की रात बर्थ डे पार्टी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। उन्होंने संजीत के दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पत्नी ने संजीत के पांच दोस्तों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। संजीत टीआरएफ कंपनी में नौकरी करता था। उसकी मौत से कंपनी के सहकर्मी भी स्तब्ध हैं। परिवार के अनुसार, संजीत उपाध्याय शनिवार देर शाम दाईगुट्टू में ही रहने वाले नरेन्द्र सिंह की बर्थडे पार्टी में शामिल होने दोस्तों के साथ गया था। उसे घर से बुलाने के लिए उसका दोस्त मोहन सिंह पहुंचा था। संजीत के घर पर बताया गया था कि सभी दोस्त मिलकर पार्टी में जा रहे हैं। रात करीब 10 बजे परसूडीह स्थित मायके गई संजीत की पत्नी प्रि...