महाराजगंज, जून 19 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बे के महेंद्र नगर निवासी सहे आलम का छोटा पुत्र शाहिद बुधवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ नेपाल घूमने गया था। इस दौरान वह भैरहवा में स्थित एक वॉटर पार्क में नहाने चला गया और नहाते समय उसके साथ हादसा हो गया। वाटर पार्क में मौजूद लोग तत्काल उसे भैरहवा के एक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के पीछे वाटर पार्क में सुरक्षा कर्मियों के न होने को वजह बताई जा रही है। शाहिद स्थानीय कस्बे के एक प्राइवेट स्कूल में दसवीं का छात्र है। दोस्तों के साथ नेपाल जाने की बात कहकर घर से निकला था। भैरहवा में स्थित एक वॉटर पार्क में शाहिद अपने दोस्तों के साथ नहाने चला गया। सभी हंसी खुशी वाटर पार्क में नहा रहे थे। इसी दौरान शाहिद की एक स्विमिंग पाइप में फिसलते-फिसलते फंस गया। बत...