पटना, मई 4 -- बिहार की राजधानी पटना में एक युवक की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया है। पटना से सटे दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी रूपसपुर में सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्धावस्था में बरामद किया गया। मृतक की पहचान मनेर के कमला गोपालपुर निवासी प्रज्जवल सिंह (26) के रूप में की गई है। मृतक अपने दोस्तों के साथ रिसेप्शन में ब्रह्मस्थानी गली मे गया था। लेकिन अब प्रज्जवल सिंह की लाश मिली है। युवक की मौत कैसे हुई है? अभी इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले की छानबीन करने में जुटी है। यह भी पढ़ें- पटना HC के वकील ने छेड़ा, टाइपिस्ट ने कई बार यौन शोषण किया; छात्रा के इल्जाम यह भी पढ़ें- होंठ काटे और निजी अंगों को भी जलाया, जयपुर में बिहार के लड़के से हैवानियत

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...