लातेहार, मई 22 -- चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कामता पंचायत अंतर्गत चटुआग गांव स्थित डैम में अपने दोस्तों के साथ नहाने गये किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान चंदवा के सरोज नगर निवासी सुनील कुमार के पुत्र शिवम कुमार (15 वर्ष) के रूप में हुई। घटना बुधवार की सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिवम अपने तीन दोस्तो के साथ चटूआग डैम नहाने के लिए गया था। डैम के उत्तरी छोर पर नहाने के क्रम में शिवम डूबने लगा, जिसे साथ गए तीनों मित्रो ने बचाने का प्रयास किया लेकिन गहराई काफी होने के कारण वे भी डूबने लगे, बच्चों के चिल्लाने की आवाज के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण भाग कर पहुंचे, जिसके बाद ग्रामीण तैराकों ने 3 बच्चों को सकुशल बचा लिया जबकि शिवम पानी में काफी गहराई में डूब चुका था जिसे भी निकला गया। इधर डैम म...