एटा, अगस्त 21 -- गुरूवार दोपहर को दोस्तों के साथ गांव पवांस नहर में नहाने गया युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। साथी लोगों ने घरवालों को सूचना दी। जानकारी पर घरवाले भी पहुंच गए और स्थानीय गोताखोरों ने तलाश शुरू कर दी है। देर शाम तक युवक का पता नहीं चल सका था। कोतवाली नगर के मोहल्ला हिंदूनगर निवासी आदित्य (18) पुत्र अजय कुमार दोस्तों के साथ गुरूवार दोपहर को नहर में नहाने गया था। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब एक बजे पवांस स्थित नहर में नहाते समय अचानक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। साथी लोगों ने बचाने का प्रयास भी किया। जानकारी पर घरवाले मौके पर पहुंचे। गोताखोर नहर में युवक को तलाश कर रहे हैं। युवक के न मिलने पर घरवालों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि चारों दोस्तों ने एक साथ नहर में छलांग लगाई थी। नहर का बहाव तेज होने के कारण युवक ...