अमरोहा, मई 31 -- दोस्तों के साथ नहाने गया किशोर गंगा में डूब गया। जानकारी पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश कराई गई लेकिन देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका। क्षेत्र के गांव शाहपुर उर्फ साहबपुर निवासी 16 वर्षीय अरुण पुत्र भोपाल शुक्रवार दोपहर गांव के ही दोस्तों के साथ नहाने के लिए तिगरीधाम गंगा गया था। वह गंगा बांध से गंगा में कूद गया और तैरता हुआ गहरे पानी में चला गया। कुछ देर पानी में हाथ-पांव मारने के बाद अरुण पानी में डूब गया। वहां खड़े अन्य लोगों ने उसे पानी में डूबता हुआ देख शोर मचा दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। तिगरी से गोताखोर मौके पर पहुंचे व अरुण की तलाश शुरू की। सूचना पर परिजनों के अलावा पुलिस भी पहुंच गई। बताया जाता है कि बांध के पास पानी की...