झांसी, मई 21 -- झांसी (बरुआसागर), संवाददाता पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के ओरछा थाना क्षेत्र में दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। टीम ने रेस्क्यू कर उसका शव मंगलवार को बरामद किया है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। राजस्थान नागौर निवासी शाहजाद कुरैशी ओरछा तिगैला स्थित प्रतापपुरा स्थित एक फैक्ट्ररी में काम करता था। बीती देर रात शाम वह रिश्तेदार व दोस्तों के जामनी नदी घूमने गया था। सभी लोग नदी किनारे नहाने लगे। इसी बीच वह गहरे पानी में डूब गया। जिससे उसके साथ गए महिलाओं और पुरुषों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मदद को दौड़े। आनन-फानन में बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। उन्होंने उसकी तलाश की। गोताखारों की मदद ली। लेकिन, कुछ पता नहीं चल सका। ओरछा थाना प्रभारी रामबाबू शर्...