गाजियाबाद, मई 26 -- गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में नाहल झाल पर दोस्तों के साथ नहाने आया गौतमबुद्धनगर का युवक गंगनहर में डूब गया। स्थानीय गोताखोरों ने युवक को तलाशने की काफी कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग सका। मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर में रहने वाला 25 वर्षीय अरशद पुत्र अली हसन अपने तीन दोस्तों के साथ सोमवार शाम नाहल झाल स्थित गंगनहर पर नहाने आया था। शाम करीब छह बजे गंगनहर में नहाते समय अरशद गहरे पानी में डूब गया। अरशद को डूबता देख दोस्तों ने शोर मचाया तो पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से अरशद को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। दोस...