फिरोजाबाद, मई 14 -- शिकोहाबाद में मंगलवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ छीछामई नहर पुल के पास नहाने आए एक युवक की नहाते समय डूब गया। हालांकि नहर में नहाने वाले युवकों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक युवक डूब गया। गोताखोरों के द्वारा युवक की तलाश कराई लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा। शमशाद (45) पुत्र मोहम्मद राशिद निवासी जाटवपुरी थाना रामगढ़ इन दिनों शिकोहाबाद में एक मोती फैक्ट्री में कार्य करता है। वह मंगलवार की सुबह 8 बजे घर से शिकोहाबाद के लिए अपने दोस्तों के साथ आया। 12 बजे के करीब दोस्तों के साथ छीछामई नहर पुल पर नहाने के लिए आ गया। सभी लोग बंबा में नहा रहे थे। लेकिन युवक बंबा से निकलकर नहर में नहाने लगा। नहाते समय युवक पानी के तेज बहाव में नहर में बहने लगा। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि एक युवक नहर में नहाते समय ...