रामपुर, मार्च 15 -- मिलक कोतवाली क्षेत्र के केवलपुर गांव में होली खेलने के बाद गांव निवासी अमरपाल मौर्य का 15 वर्षीय बेटा अजय अपने दोस्तों के साथ नदी पर नहाने के लिए चला गया। नहाते समय वह नदी के गहरे हिस्से में जाने पर डूबने लगा। उसे पानी में डूबता देख बच्चे गांव पहुंचे। उन्होंने स्वजनों को खबर दी। जिसे सुनकर वह नदी पर पहुंचे। इसी दौरान खबर पाकर उप जिलाधिकारी सुनील कुमार, सीओ राजवीर सिंह परिहार पुलिस फोर्स लेकर नदी पर पहुंचे। ग्रामीण नदी में डूबे हुए छात्र की तलाश में जुट गए। ढाई घंटे के बाद छात्र का शव बरामद हो गया। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। छात्र के स्वजनों ने बताया कि अमरपाल मौर्य के दो जुड़वा बेटे अजय और विजय थे। दोनों जुड़वा भाई बड़ा गांव स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा आठ के ...