बदायूं, अगस्त 11 -- बरसात के मौसम में अरिल नदी में पानी बहने लगा है। चलते पानी की नदी में नहाने के लिए गए किशोर हादसा के शिकार हो गए। नहाते समय तीन किशोर डूब गए और एक की मौत हो गई। जबकि ग्रामीणों ने दो को बचा लिया है। दातागंज कोतवाली के गांव महिलापुर के नन्हें लाल का दस वर्षीय बेटा सर्वन गांव के ही बाबू शर्मा और अनुज शर्मा के साथ गांव के पास से गुजर रही अरील नदी में शाम करीब पांच बजे नहाने गया। सभी को गहराई का आभास नहीं था और जैसे ही नदी में उतरे, सर्वन डूब गया। उसे बचाने के चक्कर में बाबू शर्मा और अनुज शर्मा भी आगे बढ़ गए और डूबने लगे। सभी के चीखने-चिल्लाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके की ओर दौड़े और किसी तरह बाबू शर्मा व अनुज शर्मा को बाहर निकाला। बाबू ने बताया कि सर्वन भी डूब गया है और नीचे समा गया है। इसके बाद ग्रामीणों ...