आजमगढ़, जुलाई 22 -- निजामाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। तमसा-कुंवर नदी के संगम पर स्थित दत्तात्रेय धाम में सोमवार को दोस्तों के साथ नहाने गया छात्र नदी में डूब गया। एक घंटे बाद गोताखोरों ने उसका शव बरामद किया। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। निजामाबाद थाना क्षेत्र के वजिरमलपुर गांव निवासी 17 वर्षीय श्रवण प्रजापति 10वीं का छात्र था। सोमवार की सुबह घर से दत्तात्रेय धाम पर स्नान और दर्शन पूजन के लिए दोस्तों के साथ गया था। वह अपने दोस्तों के साथ तमसा-कुंवर नदी संगम दत्तात्रेय धाम पर पहुंचा। दोस्तों के साथ नहाने के लिए नदी में उतर गया। नहाते समय वह नदी में डूब गया। नहाने के बाद उसके सभी साथी नदी से बाहर आ गए। श्रवण के न मिलने पर उसकी तलाश करने लगे। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।...