गोरखपुर, अप्रैल 30 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर इलाके के एल्मुनियम फैक्ट्री रोड पर दोस्तों के साथ टहल रहे लोगों को मनबढ़ों ने ईंट-डंडे से मारपीट कर एक युवक का सिर फोड़ दिया। मंगलवार को शाहपुर पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, शाहपुर इलाके के कृष्णा नगर प्राइवेट कॉलोनी निवासी विक्की चौधरी रविवार की रात 10 बजे करीब अपने दोस्त दीपक पाल, अजीत चौहान और शुभम के साथ टहल रहे थे। आरोप है इसी दौरान प्रदीप निषाद अपने दोस्त हिमांशु निषाद और रितेश सिंह के साथ पहुंचे और गाली देने लगे। उन्होंने मना किया तो आरोपियों ने गाड़ी से डंडा निकाल कर विक्की के सिर पर मारकर घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के प्रदीप निषाद ने 4 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया हैं। पुलिस केस दर्ज कर माम...