नोएडा, जनवरी 1 -- आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी की घटना पुलिस मृतक के दोस्तों से पूछताछ में जुटी ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट की आम्रपाली गोल्फ होम्स किंग्सवुड सोसाइटी में नए साल का जश्न युवक के लिए जानलेवा बन गया। पार्टी के दौरान सोसाइटी की 15वीं मंजिल से गिरकर उसकी मौत हो गई। पुलिस युवक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है। बिसरख कोतवाली पुलिस के मुताबिक 31वर्षीय विनीत सोसाइटी की 15वीं मंजिल पर फ्लैट में किराए में रहता था। वह नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता था। बुधवार की रात विनीत अपने फ्लैट पर दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मना रहा था। पार्टी के दौरान देर रात अचानक विनीत संदिग्ध परिस्थितियों में 15वीं मंजिल से नीचे आ गिरा। विनीत के नीचे गिरते ही उसके दोस्त वहां से भाग निकले। इस बीच सोसाइटी के लोगों ने विनीत को नजदीक के एक अस्पताल पहु...