बदायूं, अप्रैल 23 -- क्षेत्र के अटैना आश्रम गंगा घाट पर मंगलवार दोपहर बाद गंगा स्नान करने गए चार डाक कर्मी डूब गए, जिसमें एक डाक कर्मी की मौत हो गई। तीन डाक कर्मियों को गंगा घाट पर मौजूद गोताखोरों ने बचा लिया। डाककर्मी अपने छह दोस्तों के साथ घाट पर गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। उसहैत थाना क्षेत्र के खेड़ा जलालपुर के डाकघर में तैनात सहसवान कोतवाली के नवादा के रहने वाले प्रदीप कुमार 22 वर्ष पुत्र सुरेश कुमार यादव मंगलवार को अपने साथ आदर्श 21 वर्ष पुत्र विश्वनाथ निवासी नीलमा थाना उसहैत, सूरज 23 वर्ष पुत्र गोपाल कस्बा व थाना उसहैत, आलोक 25 वर्ष पुत्र महेश कटरा सहादतगंज थाना उसहैत, अर्जुन 24 वर्ष पुत्र आसाराम कस्बा व थाना अलापुर, राहुल पुत्र राजीव निवासी म्याऊं थाना अलापुर के साथ गंगा स्नान करने के लिए गए थ...