गंगापार, मई 27 -- बरौत, हिन्दुस्तान संवाद। हंडिया कोतवाली क्षेत्र के टेला घाट पर मित्रों संग गंगा नहाने गया किशोर गहरे जल में चला गया। जब तक खोजबीन हुई उसकी मौत हो चुकी थी। हंडिया कोतवाली क्षेत्र के टेला गांव निवासी राजाराम धइकार का 14 वर्षीय इकलौता बेटा सुशील मंगलवार सुबह साथियों के साथ टेला गंगा घाट नहाने गया था। इस दौरान वह गहरे जल में चला गया। किशोर के डूबने की सूचना घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने परिजनों को दी। स्थानीय गोताखोरों ने खोजबीन कर उसे ढूढ़ लिया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस बीच स्थानीय पुलिस और दमकल की गाड़ी भी घाट पर पहुंच चुकी थी। पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा लेकिन परिजन देने को तैयार नहीं हुए। उनका कहना था कि पड़ोस में शादी है इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। ग्राम प्रधान, संभ्रान्त लोगों की सह...