शामली, जनवरी 31 -- अपने दोस्तों के साथ खेलने गया कक्षा-11 का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। छात्र की तलाश करने पर भी जब छात्र का कोई सुराग नही लगा तो परिजनों ने थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के भैंसवाल चौराहे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची थाना आदर्शमंडी पुलिस ने किसी तरह से परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। कल सवेरे तक छात्र को बरामद करने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने छात्र के तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शहर के नई मस्ती माजरा निवासी 16 वर्षीय कमल पुत्र धर्मेन्द्र सत्यनारायण इंटर कालेज में कक्षा-11 का छात्र है। बताया जाता है कि गुरूवार दोपहर छात्र कमल अपने अन्य चार दोस्तों के साथ साईकल पर सवार होकर मुंडेट कला स्थित खेल के मैदान में खेलने के लिए गया था, लेकिन देर शाम तक भी छात्र वापस नही लौटा को परिजनों ने ...