मुरादाबाद, सितम्बर 26 -- उत्तराखंड के रायपुर में युवक फिरोज अपने साथियों के साथ मछली पकड़ने के लिए शुक्रवार को सुरजन नगर क्षेत्र के ग्राम बलिया के पास बह रही रामगंगा नदी में गया था। लेकिन नदइी के गहरे कुंड में फंस गया। साथियों ने उसे बचाने को शोर मचाया। जिस पर ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों को बुलाकर नदी में लपता युवक की तलाश कराई गई लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं लग सका है। उत्तराखंड के रायतपुर निवासी 45 वर्षीय युवक फिरोज पुत्र निसार अपने दोस्त फुरकान एवं उस्मान के साथ शुक्रवार दोपहर बाद मछली पकड़ने के लालच में नदी पर चला गया। नदी में गहरा कुंड होने के कारण वह फिसल कर उसमें फंस गया और हाथ पैर चलाने लगा। उसको डूबता देखकर उसके साथी फुरकान एवं उस्मान में शोर मचाया,उनका शोर सुनकर खेतों एवं गांव से बहुत सारे ग्रामीण नदी के...