लखनऊ, मई 20 -- बीबीडी स्थित अयोध्या रोड पर रविवार रात हुए सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को किसान पथ की सर्विस लेन पर एकजुट होकर नारेबाजी कर सड़क जाम कर दी। ग्रामीणों का आरोप था कि सर्विस लेन पर बड़ी गाड़ियों के चलने से यहां अक्सर हादसे होते हैं। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भारी वाहनों को दूसरे रूट से निकालने का आश्वासन दिलाकर प्रदर्शन समाप्त करवाया। इस दौरान आधा घंटा हंगामा चला। बीबीडी स्थित अयोध्या आयोध्या रोड पर साईं अपार्टमेंट के सामने तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों बीबीडी नेवाज का पुरवा निवासी पेंटर दिनेश (32) और रामानंद (40) की मौत हो गई थी। घटना से आक्रोशत निवाजपुरवा, देरापुरवा, मोजामपुरवा और गोरखपुरवा गांव के लोगों ने सर्विस लेन पर भारी वाहन के आवागमन पर रोक लगाने की मांग को ...