लखनऊ, जून 28 -- फैजुल्लागंज में दोस्तों की पिटाई से परेशान होकर शुक्रवार रात पल्लेदार शिवा विश्वकर्मा (28) ने फांसी लगा ली। फांसी लगाने का वीडियो उसने अपने मोबाइल में रिकार्ड भी कर लिया। फांसी लगाने से पहले चार दोस्तों के नाम की एक ऑडियो क्लिप रिकार्ड कर पत्नी को भेजा। मड़ियांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फैजुल्लागंज के यशनगर निवासी शिवा विश्वकर्मा (28) सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला में पल्लेदारी करता था। पत्नी आशा का आरोप है कि शुक्रवार को शिवा काम कर गया था। जहां शराब के नशे में उसके कुछ दोस्तों ने शिवा की पिटाई कर दी थी। शिवा के एक दोस्त ने उन्हें यह जानकारी दी थी। रात 11 बजे शिवा घर आ गया। घर पहुंचने पर उन्होंने मारपीट के बारे में पूछा पर वह टाल गया। इसके बाद वह कमरे मेंचला गया। वह कमरे में गई तो शिवा ने उन्हें बच्चो...