अलीगढ़, जून 30 -- अतरौली, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमथला में एक युवक ने दोस्तों की पिटाई से भयभीत होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या करली। कोतवाली पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा कायम करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गांव सिमथला निवासी नीरज कुमार ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उनका छोटा भाई अनिल कुमार 24 वर्ष ड्राइवर था। अनिल एक महिला से फोन पर बात करता था। इसी बात पर 27 जून की शाम गांव के ही योगेश, पुष्पेंद्र, दिनेश निवासी जारौठी, सुक्का व सूरजपाल निवासी कासिमपुर ने उसे काफी मारा-पीटा था। इसके बाद 28 जून की सुबह भी अनिल के साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया और उसे तरह-तरह की धमकियां दीं। इससे परेशान होकर इन लोगों की पिटाई के डर के चलते अनिल ने अपने ही घर में शनिवार रात करीब 7.30 बजे जहर खा लिया। परिजनों को जब इसकी ज...