फरीदाबाद, जुलाई 20 -- फरीदाबाद। छांयसा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश और शराब की लत को कारण बताते हुए हत्या करना कबूल किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भगत सिंह ने शिकायत में बताया कि उसका भाई राजीव 13 जुलाई को घर से काम के लिए निकला था, लेकिन हरिद्वार चला गया। बाद में 29 जुलाई को खेत में उसका शव मिला, जिसके गले पर निशान थे। क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने जांच करते हुए दो आरोपी बल्लू और विनोद कुमार, दोनों निवासी गांव छांयसा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि बल्लू अपने बेटे की राजीव से दोस्ती से नाराज था क्योंकि दोनों शराब पीते और इधर-उधर घूमते रहते थे। बल्लू ने अपने भाई विनोद के साथ मिलकर 28 जुलाई की रात को खेतों में ले जाकर राजीव को ...