अलीगढ़, अप्रैल 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ऑपरेशन जागृति के तहत शनिवार को अलीगढ़ पब्लिक स्कूल में छात्राओं के लिए पुलिस की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि दोस्ती, लगाव या आकर्षण में कोई गलत कदम न उठाएं। नशा से दूर रहें। साथ ही किसी के बहकावें में आकर झूठे मुकदमे न दर्ज कराएं। एसएसपी ने ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, साइबर अपराधों से बचाव व विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी। अक्सर सामने आता है कि महिलाओं को मोहरा बनाकर झूठे केस दायर करा दिए जाते हैं। ऐसे में कानूनों का दुरुपयोग न करें। इसके अलावा छात्रों को नशीले पदार्थों से दूर रहना चाहिए। नशीले पदार्थों के सेवन से न केवल शिक्षा प्रभावित होगी, बल्कि स्वास्थ्य पर भी बहुत बुरा असर पड़...