मेरठ, दिसम्बर 19 -- दोस्त के साथ दोस्त ने दगाबाजी कर दी। उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल कर साइबर क्राइम के लिए खाता खुलवा लिया। पीड़ित ने विरोध किया तो हत्या की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज किया है। शहजाद निवासी लक्खीपुरा गली-1 ने बताया कि उसकी दोस्ती अल्तमश निवासी समर कॉलोनी के साथ थी। आरोपी ने कुछ काम बताकर आधार और पैनकार्ड की छायाप्रति ली थी। बताया था उसे गवाह के रूम में यह दस्तावेज सरकारी विभाग में लगाने हैं। बाद में पता चला आरोपी ने आधार कार्ड और पैनकार्ड का इस्तेमाल कर फर्जी आधार कार्ड और पैनकार्ड बनवा लिए। इन्हीं दस्तावेज से आरोपी ने बैंक खाते भी खुलवाए। आशंका जताई इन बैंक खातों का इस्तेमाल साइबर क्राइम के लिए किया जा रहा है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अल्तमश को गिरफ्तार किया। उसके पास से शह...