झांसी, जून 26 -- झांसी, संवाददाता चार माह के लिए किराए पर दोस्त की कार लेकर गए युवक की नियत में खोट आ गया। उसने ना तो चार माह का किराया दिया और अब न गाड़ी वापस कर रहा है। पीड़ित का आरोप है कि जब वह दोस्त के ष्घर गाड़ी लेने पहुंचा तो उसकी पत्नी ने गाली-गलौंज कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के गंव करारी में रहने वाले सुरेन्द्र अहिरवार पु9 दल्लू अहिरवार ने नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के छनियापुरा में रहने वाले रोहित श्रीवास पुत्र हरगोविन्द से उसकी पहचान है। 24 सितम्बर 2024 को उसने 30 हजार प्रतिमाह पर 4 माह के लिए रोहित को गाड़ी किराए पर दी थी। पुरानी तहसील पर सौंदा होने के बाद रोहित उसकी कार लेकर चला गया। चार माह बीतने के बाद भी न ...