आगरा, नवम्बर 10 -- आड़े वक्त में मदद करने वाले दोस्त को ही बोगस चेक देने के मामाले में आरोपित अजय सिंह निवासी थाना जगदीशपुरा को एसीजेएम पांच पंकज कुमार ने तलब करने के आदेश दिए। वादी पंकज कश्यप निवासी केशव कुंज प्रताप नगर थाना जगदीशपुरा ने अधिवक्ता राजेश यादव के माध्यम से अदालत में मुकदमा दायर किया है। बताया कि आरोपित ने वादी से दो लाख रुपये लेकर छह माह में वापस करने का वादा किया। समयावधि उपरांत आरोपित द्वारा दिया गया चेक डिसऑननर हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...