नई दिल्ली, मई 31 -- Elon Musk News: अरबपति व्यापारी एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप की टीम से अपनी विदाई ले ली है। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उनके महत्वाकांक्षी सरकारी दक्षता विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले मस्क ने शुरुआत में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। हाल ही में डोगे प्रमुख के रूप में इस्तीफा देने वाले मस्क ने कहा कि उनका कार्यकाल भले ही समाप्त हो गया है लेकिन इससे उनकी और ट्रंप की दोस्ती में फर्क नहीं पड़ेगा, वह ट्रंप के दोस्त और सलाहकार बने रहेंगे। टेस्ला सीईओ ने कहा, "डोगे प्रमुख का काम शुरुआत से ही थोड़े समय का था, जो कि अब पूरा हो चुका है", बकौल, मस्क अब उनका ध्यान अपने व्यवसायों को आगे बढ़ाने पर होगा। मस्क के ट्रंप के साथ डोगे प्रमुख के रूप में काम करने पर टेस्ला को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। वाइट हाउस में अपनी विदाई प्रेस-कॉन्फ्...