अलीगढ़, नवम्बर 13 -- दोस्ती ने लिया प्यार का रूप, फिर छिनी मोहब्बत n दो दिलों ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का सपना देखा n किशोरी के बयानों व परिजन के मुकदमे के बाद पुलिस ने प्रेमी को भेजा जेल लोधा, संवाददाता। सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक मासूम सी दोस्ती ने धीरे-धीरे प्यार का रूप ले लिया। इंस्टाग्राम पर जुड़े दो दिलों ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का सपना देखा, लेकिन समाज और कानून की सीमाओं के आगे उनका यह सपना अधूरा रह गया। आखिरकार, पुलिस ने दोनों को अलीगढ़-पलवल हाईवे से बरामद किया और किशोरी के बयानों के आधार पर युवक को जेल भेज दिया। घटना लोधा थाना क्षेत्र की है। बताते चलें राम पुलिया थाना किशनगंज जनपद पीलीभीत निवासी विशाल पुत्र भगवानदास की इंस्टाग्राम पर अलीगढ़ की एक किशोरी से पहचान हुई थी। सोशल मीडिया पर बातचीत के सिलसिले ने कुछ ही ...