मुजफ्फर नगर, जून 1 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी बीए के छात्र को दूसरे गांव के रहने वाले दोस्त से दोस्ती निभाना महंगा पड़ गया। दोस्त की मां की मौत होने के चलते बीए का छात्र अपने दोस्त का पेपर देने कालेज पहुंच गया। कालेज प्रशासन ने छात्र को पकड़कर पुलिस को सौप दिया। कालेज की प्राचार्या की तहरीर पर पुलिस ने दोनों छात्रों पर केस दर्ज कर दिया है हालांकि पुलिस ने पकड़े गए एक छात्र का चालान कर दिया है। कुंद-कुंद पीजी कालेज में पिछले दिनों से मां शाकुंभरी विवि सहारनपुर की सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है। शनिवार को प्रथम पारी में एमए द्वितीय समेस्टर अर्थशास्त्र का पेपर था। पेपर चलने के दौरान परीक्षा कक्ष में जब चैकिंग हुई तो एक बड़ा मामला सामने आया। बीए की पढाई करने वाला छात्र अपने दोस्त का एमए का पेपर देता हुआ पकड़ा गया। छात्र से पूछताछ की ...