सीतामढ़ी, मई 3 -- बिहार के सीतामढ़ी से दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करने की खबर आई है। युवक ने पहले उसे दोस्ती के नाम पर फंसाया फिर प्यार और शादी का झांसा देकर उसके साथ होटल में ले जाकर हमविस्तर हुआ और बाद में शादी से इनकार कर दिया। लड़की ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। घटना रीगा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। युवती ने अपने प्रेमी पर धोखा देने और अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। इस मामले में महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताया कि वह एक निजी विद्यालय में वर्ष 2023 में पढ़ाया करती थी। उसी क्रम में रमनगरा गांव के विश्वनाथ प्रसाद के पुत्र विकाश व्याहुत ने उससे दोस्ती कर ली। यह भी पढ़ें- वरमाला में दूल्हे ...