शिमला, मई 25 -- ऑनलाइन दोस्ती के जाल में हिमाचल प्रदेश के एक व्यवसायी को फंसाकर उससे 2 लाख की ठगी की गई है। 45 वर्षीय व्यवसायी को अपने जाल में फंसाने वाली महिला निकली,जिसने उसे दिल्ली बुलाकर उसकी कीमती कमाई झटके में ऐंठ ली। लड़की और कारोबारी की दोस्ती 5 महीने पहले हुई थी। दिल्ली पहुंचने पर पीड़ित व्यवसायी को पचा चला कि उस शातिर लड़की के साथ कुछ और साथी थे,जिन्होंने उसके कहने के बाद काम को अंजाम दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया के बताए घटना के अनुसार,18 मई को महिला ने उसे एक व्यावसायिक प्रस्ताव पर चर्चा करने के बहाने नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन पर बुलाया। आगे आने वाले जाल से अंजान,व्यवसायी उससे मिलने को तैयार हो गया। वहां पहुंचने पर महिला और उसकी सहेली उसे पास के एक घर में ले गईं,जहां दो व्यक्ति जो खुद को पुलिस अधिकारी बता रहे थे,घर में घुस गए और उस पर अवै...