नई दिल्ली, जनवरी 29 -- भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें अगले महीने शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने होंगी। इस हाईवोल्टेज मुकाबले का इंतजार सभी फैंस को रहता है और इस मुकाबले से कुछ सप्ताह पहले एक डॉक्यूमेंट्री ने भारत-पाकिस्तान के मैचों की यादें ताजा कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पाकिस्तान के खिलाफ मैचों को लेकर अपनी यादें शेयर कर रहे थे, जिसमें उन्होंने शोएब अख्तर का जिक्र किया है, जिसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने भी रिएक्ट किया है। बुधवार को नेटफ्लिक्स ने डॉक्यूमेंट्री द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का ट्रेलर लॉन्च किया है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स पुराने मैचों से जुड़े दिलचस्प किस्से बताते हुए नजर आए। दो मिनट 13 सेकंड के वीडियो ...