नई दिल्ली, जून 8 -- दोस्ती के रिश्ते को दुनिया के हर रिश्तों से काफी खास माना जाता है। दोस्ती एकमात्र ऐसा रिश्ता है, जो व्यक्ति उम्र के साथ खुद से बनाता है। वैसे तो दोस्तों के नाम हर दिन होता है, लेकिन सालभर में कुछ दिन ऐसे आते हैं जब आप दोस्तों को कुछ खास मैसेज भेज सकते हैं। नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे 8 जून को हर साल मनाया जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसी शायरियां लेकर आए हैं, जिसे भेजकर आप अपने दोस्तों को हैप्पी बेस्ट फ्रेड डे विश कर सकते हैं। 1) दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है दोस्ती वही सच्ची होती है जो जरूरत के वक्त काम आती है। हैपी बेस्ट फ्रेंड डे 2) दोस्ती कोई खोज नहीं होती और यह हर रोज नहीं होती अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना। हैपी बेस्ट फ्रेंड डे 3) तू जो रूठा तो कौन हंसेगा तू जो छूटा त...