उन्नाव, नवम्बर 20 -- उन्नाव, संवाददाता। अक्तूबर में ट्रायल के बाद दोस्तीनगर बाईपास खुल गया, लेकिन इसके खुलने के बाद दही तिराहे पर जाम की समस्या गंभीर हो गई है। रोड क्रॉस करने में ट्रकों को समय लग रहा है, जिससे दोनों छोर पर दिनभर वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। हरदोई मार्ग स्थित अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र से लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित दही चौकी तिराहे तक 9.5 किलोमीटर लंबा और सात मीटर चौड़ा बाईपास मार्ग 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा घोषणा की गई थी। वन विभाग की जमीन के विवाद के चलते यह लंबी समय तक रुका रहा। जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बीघापुर में जमीन उपलब्ध कराई गई और जुलाई 2024 में निर्माण कार्य शुरू हुआ। 34 करोड़ रुपये के बजट से निर्माण कार्य तेजी से किया गया और अक्टूबर तक बाईपास लगभग पूर्ण हुआ। दीवाली जैसे त्योहारों ...