उन्नाव, मई 24 -- उन्नाव। 34 करोड़ से बनाए जा रहे दोस्तीनगर बाईपास की पुलिया निर्माण में पुरानी ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। शहरियों को जाम से निजात दिलाने के लिए वर्ष 2016 में नए दोस्तीनगर बाईपास की घोषणा हुई थी। हरदोई मार्ग स्थित अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र से लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित दही चौकी तिराहा तक 9.5 किलोमीटर लंबे और सात मीटर चौड़े बाईपास के लिए 34 करोड़ स्वीकृत हुए थे। वन विभाग की जमीन का फंसा पेंच हटने के बाद जुलाई 2024 में बाईपास निर्माण का कार्य शुरू हुआ था। वर्तमान में रोड का निर्माण 90 फीसदी से अधिक पूरा हो गया है। इस बाईपास रूट पर अलग, अलग स्थानों पर तीन से अधिक पुलिया भी बनाई गई है। पुलिया निर्माण में ठेकेदार ने पानी निकासी के लिए एक बड़ा पाइप डाला। इसके ऊपर जो ईंट की जुड़ाई की, वह पुरानी ही लगा दी। तीन से चार सौ पुरानी ईंट ...