सुल्तानपुर, अप्रैल 20 -- दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर और सूरापुर को जोड़ने वाली सड़क इन दिनों खतरों से भरी पड़ी है। राहगीरों के लिए यह मार्ग अब सुगम नहीं रहा है। सड़क पर जगह-जगह पैचवर्क उखड़ा हुआ है और गड्ढे भी मौजूद हैं। लेकिन सबसे चिंताजनक बात यह है कि सड़क के किनारों पर कई ऐसे विशाल गड्ढे बन गए हैं। जो किसी भी पल एक बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन खतरनाक गड्ढों के कारण आए दिन वाहन अनियंत्रित होते-होते बच रहे हैं। रात के अंधेरे में तो यह मार्ग और भी खतरनाक हो जाता है, क्योंकि गड्ढे दिखाई नहीं देते। दोपहिया वाहन और साइकिल सवार सबसे अधिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस मार्ग पर पानी टंकी के पास एक शॉर्प टर्न भी है। इसी टर्न के पास दोनों पटरियों पर कूड़े का ढ़ेर लगा हुआ है। यहीं पर कुछ दिनों पहले दो बाइकों के टक...