सुल्तानपुर, जुलाई 12 -- दोस्तपुर संवाददाता। थाना दोस्तपुर क्षेत्र में पुलिस ने शांति भंग के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 7 महिलाएं भी शामिल हैं। सभी गिरफ्तारियां आपसी मनमुटाव, जमीनी विवादों और कहासुनी को लेकर की गईं। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सभी को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के तहत न्यायालय भेजा गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है और किसी भी प्रकार के उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...