सुल्तानपुर, मई 7 -- दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर थाना क्षेत्र के छीटेपट्टी के पास मुस्तफाबाद कला मोड़ पर एक सड़क हादसा हो गया। छीटेपट्टी की ओर से आ रही एक बोलेरो और विपरीत दिशा से आ रही एक डिजायर कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना तब घटी जब एक वाहन के मुड़ने के दौरान भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि डिजायर कार सड़क से दूर खेत में जा गिरी। गनीमत रही कि डिजायर कार में सवार पांच लोगों की जान एयरबैग खुलने की वजह से बच गई। कार में बैठे सभी यात्री हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...