सुल्तानपुर, मई 9 -- दोस्तपुर संवाददाता। कस्बे में अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के दौरान उखाड़ी गई सड़कों के कारण महीनों से आवागमन बाधित था। इस समस्या को आपके अपने हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने प्रमुखता से उठाया था। समाचार पत्र ने 13 मार्च के अंक में दोस्तपुर में टूटी पटरियों व ईंटों के लगे ढेर से बढ़ी समस्याएं शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। इस खबर में प्रशासन और ठेकेदार की लापरवाही को उजागर करते हुए सवाल उठाए गए थे कि क्यों महीनों बीत जाने के बाद भी सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है। इसके बाद अखबार ने इस मुद्दे पर लगातार खबरें प्रकाशित कर लोगों की समस्याओं को उठाया था। इस खबर का असर देखने को मिला है। कस्बे की मुख्य सड़कों पर उखड़ी पटरियों की मरम्मत का कार्य शुरू हो चुका है। सड़क के किनारे पड़े ईंटों को फिर से लगाया जा रहा है।...