सुल्तानपुर, अप्रैल 27 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर कस्बे में सड़क जाम की समस्या कोई नई बात नहीं है, लेकिन शादी-ब्याह के मौसम के दस्तक देते ही हालात और भी बदतर हो गए हैं। दिन में तेज धूप और लू के कारण थोड़ी राहत रहती है, लेकिन शाम होते ही बारात की गाड़ियों के आवागमन से कस्बे की रफ्तार थम जाती है और लंबा जाम लग जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि ब्लॉक चौराहे पर बड़े वाहनों को बाईपास मार्ग से मोड़ने की व्यवस्था की जाए तो जाम की समस्या से कुछ हद तक निजात मिल सकती है। हालांकि, कस्बे में जाम का मुख्य कारण सड़कों पर अतिक्रमण और ठेले वालों का जमावड़ा है। बुधवार को दोस्तपुर नगर पंचायत के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सुवेंदु सुधाकरण ने भी इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लिया। उन्होंने एसडीएम कादीपुर और अधिशासी अधिकारी दो...