सुल्तानपुर, सितम्बर 2 -- दोस्तपुर, संवाददाता उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ब्लॉक दोस्तपुर में मंगलवार को ब्लॉक रिसोर्स पर्सन की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में कुल 39 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन इनमें से तीन अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। परीक्षा की निगरानी खंड विकास अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी नागेश्वर नाथ शुक्ला, जिला मिशन प्रबंधक नीरज श्रीवास्तव, ब्लॉक मिशन प्रबंधक शोभलाल, प्रदीप कुमार, अर्जुन प्रसाद और राम धीरज सहित सभी संकुल पदाधिकारियों की मौजूदगी में की गई। पूरी परीक्षा शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित माहौल में संपन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...