सुल्तानपुर, अगस्त 11 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर कस्बे में नालियों की बदहाल स्थिति अब लोगों के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है। जगह-जगह जाम पड़ी और टूटी-फूटी नालियां हल्की सी बरसात में भी सड़क पर गंदा पानी बहाने लगी हैं। कस्बे के बभनइया पश्चिम एवं कजियाना उत्तरी मोहल्ले से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क के किनारे बनी नालियों की सही से सफाई नहीं होने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सब्जी मंडी मोड़ से लेकर शिव मंदिर तक मामूली बारिश में ही नालियां उफन कर सड़क पर पानी छोड़ देती हैं। पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को कीचड़ व गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले की कई नालियां वर्षों से टूटी पड़ी हैं, जिनकी मरम्मत तक नहीं कराई गई। किनारे टूटने से पानी सीधे सड़क पर बहता है। जिससे राहगीरों को दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। नागरि...