सुल्तानपुर, नवम्बर 18 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र में हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर बढ़ौली में तिराहे के पास हुई दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में खुलासपुर, थाना बेवाना, अम्बेडकर नगर निवासी प्रांजल (25) पुत्र राजेश गंभीर रूप से घायल हुआ। टक्कर में दूसरी बाइक पर सवार हसनैन, निवासी कस्बा दोस्तपुर, को मामूली चोटें आईं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने ई-रिक्शा की मदद से गंभीर रूप से घायल प्रांजल को सीएचसी दोस्तपुर पहुंचाया। जहां उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल अम्बेडकरनगर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...